जयपुर | सचिन पायलट भ्रष्टाचार और पेपर लीक के खिलाफ 125 किलोमीटर लंबी पदयात्रा सोमवार को संपन्न कर रहे हैं। 11 मई को अजमेर से शुरू हुई उनकी पदयात्रा जयपुर में भांकरोटा के कमला नेहरू नगर के पास खत्म होगी। सचिन पायलट की पदयात्रा सुबह 9 बजे महापुरा मोड़ से शुरू होकर सुबह 11 बजे कमला नेहरू नगर पुलिया के पास अजमेर रोड जयपुर में तरुछाया रेजिडेंसी पर पहुंचेगी। जहां जन संघर्ष यात्रा का समापन समारोह और जनसभा रखी गई है। पायलट ने वीडियो जारी कर सभी से अपील की है कि भारी से भारी संख्या में इस सभा में लोग आएं और सभा को सफल बनाएं।

सचिन पायलट ने कहा कि इस जन संघर्ष पदयात्रा के दौरान लोगों का बड़ा समर्थन उन्हें मिला है। हजारों लोगों की भीड़ इस दौरान अजमेर से जयपुर तक जन संघर्ष पदयात्रा में साथ जुड़ी है। पायलट ने कहा मेरे मेरी पदयात्रा किसी के खिलाफ नहीं है, यह भ्रष्टाचार पेपरलीक के खिलाफ है। युवाओं का भविष्य किस तरह सुरक्षित किया जाए, इसके लिए वह संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर यह पदयात्रा निकाली है।