मॉस्को| रूसी अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर चर्चा की। रूस के राज्य परमाणु ऊर्जा निगम रोसाटॉम के महानिदेशक अलेक्सी लिकचेव और आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने अन्य प्रतिनिधियों के बीच वार्ता में भाग लिया। लिकचेव ने ग्रॉसी को रूसी पक्ष द्वारा जापोरिज्जिया एनपीपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्टेशन पर कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए आरामदायक ढंग से रहने की स्थिति प्रदान करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

ग्रॉसी ने एनपीपी में एक सुरक्षा क्षेत्र बनाने के बारे में बात की, और लिकचेव ने भी इस पर सहमति जताई। गौरतलब है कि जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक है, को पिछले साल मार्च की शुरुआत से रूसी सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। यूक्रेन और रूस ने एक-दूसरे पर संयत्र पर हमले के आरोप लगाए हैं।