जयपुर । राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा उदयपुर दौरे पर रहे लाम्बा ने उदयपुर के चित्रकूट नगर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित युवा आवास उदयपुर का भी निरीक्षण किया और यहां पर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुरूप 20 लाख रुपयों की लागत से होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। लांबा ने आवास के निरीक्षण के दौरान कहा कि युवाओं के हित में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा 20 लाख रुपए खर्च करते हुए इस आवास की मरम्मत की जाएगी और सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा होने पर उदयपुर आने वाले प्रदेश के युवा आवास में बेहतर सुविधाओं के साथ रह सकेंगे।  उन्होंने मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को यूथ हॉस्टल में रंगरोगन, टूट -फूट की मरम्मत और विद्युत लाईनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया को युवाओं के लिए बिस्तर और अन्य आवश्यकताओं के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश भी दिए।