इन्दौर, जिस तरह हम सब सुबह - सुबह एक दूसरे को गुड मार्निंग एवं अन्य संदेश साझा करते हैं , इस तरह हेलमेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने के संदेश भी साझा करें यह कहना है वार्ड 72 के पार्षद योगेश गेंदर का जिनके वार्ड में लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया । यातायात प्रबंधन पुलिस ने वैशाली नगर से अभियान की शुरुआत करके बंगाली चौराहा , आनंद बाजार कालानी भंवरकुआं , महालक्ष्मी नगर नगर , मंगलमूर्ति शिवमूर्ति नगर , गुमाश्ता नगर सिंधी कालोनी , चंदननगर सत्यसाई , एमआईजी कालोनी वल्लभ नगर के बाद वार्ड 72 के मधुबन कालोनी अन्नपूर्णा क्षेत्र में अभियान चलाया गया । इस दौरान कालोनी से आने - जाने वाले चिन्हित पाइंट पर यातायात पुलिस तैनात रही । टीम द्वारा स्टापर्स बेरिकेट्स लगाकर बैनर , माइक से एनाउंस के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए अपील की गयी । जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण कर वाहन चला रहे थे उन्हें चाकलेट , फूल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया । कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट के घर से तो निकले मगर टीम ने उन्हें घर से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की हिदायत देते हुए वापस भेज दिया ।