जयपुर । परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों हेतु सडक़ सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया। कार्यशाला में नगर निगम महापौर जी.एस.टांक, शहर विधायक ताराचंद जैन, विधायक ग्रामीण फूलसिंह मीणा सहित पार्षदगण उपस्थित रहे। शहर विधायक ताराचंद जैन एवं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में आमजन को सडक़ सुरक्षा के मुद्दे पर जागरूक करने का प्रयास करें एवं सडक़ सुरक्षा उल्लंघन करने वालों के पक्ष में कोई सिफ़ारिश न करें। 
कार्यक्रम का संचालन उप महापौर पारस सिंघवी ने किया।प्रशिक्षण दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचन्द पारीक ने सडक़ सुरक्षा के संबंध में समस्त जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में आम नागरिकों को जागरूक कर सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में कमी लाने में सहयोग करें। आरटीओ पारीक ने कहा कि एक व्यक्ति एक परिवार की धुरी होता है और सडक़ पर होने वाली मौत एक व्यक्ति की मौत नहीं बल्कि पूरे परिवार की बुनियाद की मौत है। कार्यक्रम को अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा एवं जिला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी ने भी संबोधित किया।