भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा और दतिया की हवाई यात्रा, अक्टूबर माह से शुरू हो जाएगी। जिस तरह से काम चल रहा है। उसके अनुसार सितंबर माह में रीवा और अक्टूबर माह में दतिया एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। 
मध्य प्रदेश सरकार 1 सप्ताह के अंदर एएआई के साथ अनुबंध कर एयर स्ट्रिप उन्हें सौंप देगी। दतिया मध्यप्रदेश का सातवां एयरपोर्ट होगा। पीतांबरा पीठ बगलामुखी माता के दर्शन एवं पूजा पाठ करने के लिए देश भर से यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुपहुंचते हैं। एयरपोर्ट बन जाने से पीतांबरा पीठ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। उनकी सुविधाएं भी बढ़ेगी। वहीं रीवा भी औद्योगिक प्रक्षेत्र बन चुका है। यहां पर सीमेंट फैक्ट्रियां और माइनिंग का बहुत काम है। बड़े-बड़े उद्योगपति रीवा आते हैं। 6 साल पहले एयर स्ट्रिप स्वीकृत हुई थी। अब एयरपोर्ट बन रहा है। मध्य प्रदेश के दोनों एयरपोर्ट रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत तैयार किए गये हैं।