उदयपुर । राजस्थान के एक ठग परिवार ने उदयपुर एयरपोर्ट के नजदीक और विभिन्न राज्यों में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में निवेश कराने का झांसा देकर देशभर के लोगों से करीब 50 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपितों ने दिल्ली में रहने वाले एक एयरलाइंस के पायलट से भी 50.52 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर जालसाजों के खिलाफ हजरत निजामुद्दीन थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। हजरत निजामुद्दीन स्थित जंगपुरा एक्सटेंशन निवासी विक्रम कपूर एक एयरलाइंस में बतौर पायलट कार्यरत है। उनकी मुलाकात प्रशांत नाम के व्यक्ति से 2010 में हुई थी। राजस्थान उदयपुर के फतेहनगर निवासी प्रशांत ने खुद को एक रियल एस्टेट कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बताया। प्रशांत ने कहा कि उनकी कंपनी उदयपुर सहित अन्य राज्यों में प्राइम लोकेशन पर रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट बनाती है। उनका एक प्रोजेक्ट उदयपुर एयरपोर्ट के पास जमीन पर शुरू होने वाला है। शिकायतकर्ता से कहा कि वह संबंधित प्रोजेक्ट में सस्ते दामों पर जमीन खरीद सकते हैं। कुछ समय बाद जमीन की कीमत बहुत ज्यादा हो जाएगी। जालसाजों की बात सुनने के बाद शिकायतकर्ता ने करीब 50.52 लाख रुपये का निवेश कर दिया। पायलट के रिश्तेदार सहित अन्य लोगों से 50 करोड़ ठगे गिरोह ने पायलट सहित देशभर के अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। इन्होंने पायलट के रिश्तेदारों और विभिन्न राज्यों के अन्य लोगों से करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी की है। फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होने के बाद अन्य शिकायतकर्ता भी सामने आने लगे हैं। इनके खिलाफ राजस्थान में भी शिकायत दर्ज की गई है। ऐसे अपने जाल में फंसाता है ठगों का परिवार करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले परिवार में महिलाएं भी शामिल हैं। इस परिवार में प्रशांत, सतीश, आरती, उर्मिला शामिल है। यह लोग अच्छे वेतन वाले अधिकारी या व्यापारी से मुलाकात कर उन्हें किसी भी शहर की प्राइम लोकेशन पर अपना रियल एस्टेट का प्रोजेक्ट शुरू करने के बारे में जानकारी देते हैं। वह पीड़ित से कहते हैं कि प्रोजेक्ट की जमीन बहुत सस्ते दाम पर मिल रही है। उस जमीन के अलग अलग हिस्से बेचने के बहाने पीड़ितों से लाखों रुपये ले लेते हैं।