हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के जसाना गांव में बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। मौके से हथकड़ शराब भी बरामद की है। डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा छह कैन नकली दूध के और करीब 250 लीटर से अधिक नकली दूध बनाने का केमिकल जब्त किया है। तीन लीटर हथकड शराब भी बरामद की है। 

पुलिस ने मौके से राजकुमार पुत्र हनुमान प्रसाद सहारण निवासी जसाना को गिरफ्तार किया है। फेफाना पुलिस थाना में राजकुमार के खिलाफ अवैध शराब और नकली दूध बनाने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपित पिछले पांच-छह महीने से नकली दूध बनाने का काम कर रहा था। राजकुमार गांव में डेयरी चलाता है। डेयरी के आड़ में केमिकल से नकली दूध बनाने का काम करता था। पूछताछ में पता चला कि कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में उसने यह धंधा शुरू किया था। मौके से जब्त की गई हथकड शराब भी राजकुमार ने ही पिछले दिनों बनाई थी।