राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर की ओर से कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम गुरुवार, 25 मई को जारी किया जाएगा। करीब सात लाख विद्यार्थी परीक्षाएं संपन्न होने के बाद से लगातार रिजल्ट को लेकर प्रतीक्षा कर रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना थी। जबकि साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम 18 मई को ही जारी कर दिया गया है। 

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी जारी होगा परिणाम

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस वर्ष आरबीएसई की 12वीं कक्षा कला संकाय में 7 लाख 19 हजार 838 विद्यार्थी पंजीकृत है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाना है। बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राजधानी जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से दोपहर 3:15 बजे बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।  इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 56 हजार 14 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न हो चुका है। इसके बाद अब रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा हाल ही में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सफलता पर आयोजित करवाई जा चुकी हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के मन में सवाल है कि राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 कब जारी किया जाएगा। क्योंकि जब से राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा संपन्न हुई है उसके बाद लगातार समय से छात्र-छात्राएं रिजल्ट की प्रतीक्षा में जुटे हैं। 

आरबीएसई 12 वीं कला परिणाम 20232 कैसे चेक करें? 

सबसे पहले छात्र-छात्राएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को विजिट करें।
राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट आपको होम पेज पर एक लेटेस्ट न्यूज सेक्शन मिलेगा।
यहां आपको उच्च माध्यमिक कला संकाय रिजल्ट 2023 का एक ऑप्शन मिलेगा।
आपको इसी लिंक पर क्लिक करना है।
रिजल्ट पर क्लिक करते ही आपको अपने रोल नंबर टाइप करने हैं और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर सामने होगा।
विद्यार्थी इसे सहेज लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।