रेलवे पुलिस जीआरपी ने दिल्ली से राजगीर जाने वाली डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस के पार्सल से भारी मात्रा में चांदी से बनी ज्वेलरी बरामद की है। रविवार की सुबह पटना जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी समय डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। ट्रेन के पार्सल बोगी से एक बड़ा बोरा में बंद कार्टन उतारा जा रहा था। उसी समय जीआरपी के जवानों की नजर उसपर पड़ी। शक के आधार पर उस बोरे को पकड़ा गया। उसके खोलने पर उसमें चांदी के ज्वेलरी मिली। पार्सल से उसे उतारने वाले अजीत कुमार को जीआरपी ने पकड़ लिया। आरोपी युवक झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचक थाने के पारहो वार्ड नंबर दो का रहने वाला है। बरामद चांदी का कुल वजन 68.430 किलोग्राम है। बरामद चांदी की कीमत करीब 38 लाख रुपए है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि ट्रेन से बरामद चांदी और पकड़े गए आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए वाणिज्यकर विभाग को सौंप दिया गया है। विभाग इसकी जांच कर कार्रवाई करेगा। हालांकि युवक ने रसीद भी दिखाई। लेकिन अब विभाग यह पता करेगा कि इसमें टैक्स की चोरी तो नहीं की गई है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।