लुधियाना में एडिशनल सेशन जज हरबंस सिंह लेखी की अदालत ने बाहरी राज्य से जुड़े नशा तस्करी के करीब तीन साल पुराने मामले में दोषी महिला को 10 साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। महिला के खिलाफ वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। 

21 मार्च 2020 को थाना जीआरपी के तत्कालीन जांच अधिकारी और मौजूदा एसएचओ जीवन सिंह और एसआई सुरेश कुमार ने लुधियाना स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बिहार के जिला मोतीहारी निवासी पासमति देवी से 6 किलो चरस बरामद की थी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश की थी। जीआरपी की लंबी तफ्तीश और ट्रायल के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा का आदेश सुनाया है।