तरनतारन। कनाडा में बैठकर पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले आतंकी लखबीर सिंह लंडा और आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के दो साथियों को तरनतारन पुलिस ने काबू कर लिया है। आतंकियों के साथियों के पास से हथियार और अफीम की बरामदगी हुई है।

अरोपितों की अदालत में होगी पेशी

गिरफ्तार किए गए साथियों के कब्जे से एक पिस्टल, करीब तीन सौ कारतूस, अफीम की बरामदगी हुई है। इनकी बाद में पहचान अर्शदीप सिंह और वतनदीप सिंह निवासी गांव कुल्ला के तौर पर हुई है। पुलिस मुताबिक यह दोनों सगे भाई है। आरोपितों को सूचना के आधार पर गांव कुल्ला में छापामारी करके काबू किया गया है। दोनों को अदालत में पेश करने की करवाई की जा रही है।

आरोपितों से कई खुलासे किए जाने की उम्मीद

आरोपितों के खिलाफ थाना कच्चा पक्का में विभिन धाराओं तहत केस दर्ज किए गए हैं। सूचना है कि आतंकी लखबीर सिंह लंडा और हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर काम करते यह दोनों आरोपित कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। थाना प्रभारी मुखिंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों से कई खुलासे किए जाने की उम्मीद है।