पंजाब में कुत्तों का कहर बढ़ता जा रहा है। रोपड़ में एक पालतू पिटबुल ने बच्चे का सिर अपने मुंह में जकड़ लिया वहीं लुधियाना में एक मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच डाला। दोनों मामलों में लोगों ने बच्चों को बचाया। रोपड़ के गांव हरिपुर में पिटबुल ने नौ साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया। इस दौरान गांव के लोगों ने कुत्ते को मारकर बच्चे की जान बचाई। पिटबुल कुत्ता रस्सी तोड़कर पड़ोसी के घर में चला गया और नौ साल के बच्चे हर्षदीप सिंह के सिर के बालों को पकड़ लिया।

आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने बच्चे के बाल काट दिए ताकि उसे छुड़ाया जा सके लेकिन इसके बाद कुत्ते ने बच्चे के सिर को जकड़ लिया। इसके जबड़े से लड़के की जान को खतरा हो गया और स्थिति गंभीर हो गई। जब कुत्ते ने बच्चे को नहीं छोड़ा तो बच्चे की जान बचाने के लिए कुत्ते को मारना पड़ा। जख्मी बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसआई हरमेश कुमार ने बताया कि कुत्ते की मालकिन कमलजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।