ऑल इंडिया कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के सदस्य और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पुलिस ने संगरूर जाने रोक दिया। साथ ही उनके मोरिंडा निवास पर नजरबंद कर दिया। चरणजीत सिंह चन्नी संगरूर में भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर दिए जा रहे धरने में शामिल होने के लिए जा रहे थे।पुलिस अधिकारियों ने चन्नी को रवाना होते वक्त रोक लिया और संगरूर ना जाने की अपील की। मौके पर सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलिस द्वारा रोकने और संगरूर ना जाने के अपील पर ऐतराज जताते हुए कहा कि वो कोई गैर संवैधानिक कार्य करने नहीं जा रहे हैं।