पटियाला में एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद से पूरे परिवार में गम का माहौल है। इस बीच महिला के घर वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

थाना सिविल लाइन इलाके में एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला की तीन अप्रैल शाम के समय हुई थी, जिसकी पहचान अनीता के रूप में हुई। अनीता के ससुरालियों ने मायके परिवार को सही समय पर जानकारी नहीं दी, जब सूचना मिली तो चार अप्रैल को मायका पक्ष मौके पर पहुंचा।

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि अनीता का कत्ल किया गया है। पुलिस ने पड़ताल के बाद अनीता के पिता राम प्रसाद निवासी दीप नगर ए पटियाला के शिकायत पर मृतका के पति शंकर शर्मा, ससुर बिमल प्रसाद, निवासी गुरदीप कालोनी अबलोवाल व ननद सुनीता निवासी दिल्ली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परिवार ने आशंका जताई है कि गले पर रस्सी के बजाय हाथों की अंगुलियों के निशान थे। 

अनीता के परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या ये घरेलू हिंसा का मामला है।