पंजाब : कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, जारी येलो अलर्ट....
हिमाचल के उपरी इलाकों में मानसून के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पंजाब के कई जिलों में बादल छाएं रहेंगे और झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने वीरवार को पंजाब अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
बुधवार शाम को मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी मालवा में पड़ते जिलों फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा को छोड़कर पंजाब के अन्य सभी जिलों में तेज हवाओं के बीच बारिश की संभावना है। बारिश बुधवार मध्यरात्रि दो बजे के बाद से शुरू हो सकती है और दिन में रूक-रूक कर हो सकती है।
जिसके चलते अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके बाद 12 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा। 13 अगस्त को फिर से भारी बारिश की संभावना हैं। उधर बुधवार को भी पंजाब के चार जिलों में बारिश हुई। चंडीगढ़ में सुबह आठ बजे तक 24.0 मिलीमीटर, पठानकोट में 4.2 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 2.9 मिलीमीटर, रोपड़ में 2.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।