रिक्त पदों पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पीजीआई से मांगा जवाब
पीजीआई चंडीगढ़ में शिक्षकों और डॉक्टरों के रिक्त पदों की बढ़ती संख्या पर हाईकोर्ट द्वारा लिए गए स्वत: संज्ञान पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीजीआई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।हाईकोर्ट ने रिक्त पदों को लेकर संज्ञान लेते हुए सुनवाई आरंभ की थी।पिछली सुनवाई पर पीजीआई ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपते हुए बताया था कि संस्थान में शिक्षकों के 76 रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी गई है। हालांकि इन नियुक्तियों के बाद भी अभी पीजीआई में शिक्षकों के 117 पद खाली पड़े हैं। पीजीआई ने हाईकोर्ट को विश्वास दिलाया था कि इन रिक्त पदों को भी जल्द भर दिया जाएगा। हाईकोर्ट को यह भी बताया गया था कि पीजीआई में बढ़ते मरीजों के कारण यहां पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई है। पीजीआई में वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते नई ओपीडी के सामने पांच मंजिला पार्किंग बनाई जानी है।