लुधियाना पंजाब के कई जिलों में सोमवार को भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार चंडीगढ़ में 9.8 मिलीमीटर, लुधियाना में 0.8 मिलीमीटर, पठानकोट में 0.1 मिलीमीटर, गुरदासपुरमें 6.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

जबकि अन्य जिलों में भी सुबह चार से सातबजे के दौरान बूंदाबांदी व हल्की वर्षा हुई। जिन जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, वहां उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत थी। यह दूसरा दिन था, जब पंजाब में वर्षा हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितंबर तक पंजाब के कई जिलों में बादल छाएं रहने, हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। कुछ जिलों में तेज वर्षा भी हो सकती है। वहीं 14 व 15 सितंबर को पीएयू में होने वाले किसान मेले पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं। मेले के दिन भी वर्षा की संभावना है। 

दूसरी तरफ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 13 से 16 सितंबर तक पंजाब में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।