लुधियाना।75वां गणतंत्र दिवस को लेकर आज पूरे देश में देशभक्ति का माहौल है। पंजाब में भी लोगों में 26 जनवरी को लेकर खासा उत्‍साह है। अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में ध्‍वजारोहण किया। इसके बाद पंजाब की जनता को संबोधित भी किया।वहीं पटियाला में भी राज्‍य स्‍तरीज कार्यक्रम समारोह में राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित शामिल हुए। उन्‍होंने ध्‍वजारोहण कर सलामी दी। वहीं जालंधर के गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर भी अलग माहौल देखने को मिलता है। सीमा पर तिरंगा फहराकर जवानों ने मुंह मीठा करके एक-दूसरे को बधाई दी। डीआईजी संजय गौड़ ने अटारी बॉर्डर पर पहुंचकर जवानों को इस शुभ अवसर की बधाई दी। जवानों को मिठाइयों व फलों का टोकरा दिया गया।