जिले में शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

बांगोवानी थाना घुम्मन कलां निवासी बूटा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि आरोपित विजय मसीह निवासी कोटली मोहियां थाना सदर ने उसके बेटे जोबनप्रीत सिंह को शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपित ने इसके एवज में उससे 1.79 लाख रुपये ले लिए। इसके साथ ही उसके बेटे से 4500 रुपये का चेक भरकर ट्रांसफर करवा लिए।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेने के बाद उसके बेटे को न तो नौकरी दिलाई गई और न ही उनके रुपये लौटाए गए। जांच अधिकारी एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।