जयपुर । लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के फरमान से परेशान होकर मुरलीपुरा इलाके में 18 अगस्त की सुबह मंदिर के पुजारी गिर्राज शर्मा ने पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह का प्रयास किया था जिसके बाद आज अस्पताल में गिर्राज शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई चिकित्सकों का कहना है कि उनका शरीर लगभग 90 फ़ीसदी तक झुलस गया था।
दरअसल, पंडित गिर्राज शर्मा मुरलीपुरा इलाके में स्थित एक मंदिर के पुजारी थे बताया जा रहा है कि इस मंदिर की समिति के कुछ लोगों की ओर से उन्हें लगातार पिछले कुछ दिनों से परेशान किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. बाद में पुजारी को स्थानीय लोगों की मदद से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया. बर्न वार्ड में उनका उपचार चल रहा था. पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने पीडि़त के पर्चा बयान के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मंदिर समिति के 4 सदस्य दिनेश चंद्र, मूलचंद मान, रामकिशन शर्मा और सांवरमल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिर्राज शर्मा द्वारा मंदिर समिति सदस्यों की प्रताडऩा के चलते आत्महत्या का कदम उठाने की घटना के बाद से शहर के पुजारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।