प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर सुर्खियों में आने वाले श्याम रंगीला ने राजनीति में एंट्री कर ली है। उन्होंने राजस्थान में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। हास्य कलाकार ख्याली सहारण और अभिनेता जोजो भी आप में शामिल हो गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने शुक्रवार शाम को तीनों नए नेताओं को आप में शामिल कर उनका स्वागत किया। श्याम रंगीला 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांग चुके हैं। आप में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने बदलाव के लिए मोदी जी के लिए वोट मांगे थे। अब आप में शामिल होकर बदलाव के लिए ही फिर वोट मागूंगा। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वह पीछे नहीं हटेंगे।  

श्याम रंगीला ने दो दिनों पहले ही दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया था और वहां की व्यवस्था की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार की मोहल्ला क्लीनिक योजना काफी प्रभावी है। आम जनता की शुरुआती बीमारियों इलाज यहां आसानी से हो जाता है। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल को बहुत ही बेहतरीन बताया था।