जयपुर । पाली निम्बली गांव में आगामी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर संभाग के सभी अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया साथ ही उनसे कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी भी ली। प्रदेश में 56 साल बाद होने जा रही राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर निम्बली गांव के पास 220 हेक्टेयर में जंबूरी ग्राम तैयार किया गया है जिसमें 1400&1000 फीट का एक स्टेडियम भी तैयार किया गया है. इसके अलावा आयोजन प्रांगण में 50 बेड के अस्पताल 3500 टेंट 1700 शौचालय 1200 स्नानघर दो हेलीपैड 6 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी 27 किलोमीटर लंबी ग्रेवल सड़कें 580 मीटर डामर सड़क तैयार की गई है।
जंबूरी में शामिल होने वाले 35000 स्काउट गाइड्स के स्वागत के लिए राज्य के जिलों की ओर से खास तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों की ओर से यहां स्वागत द्वार बनाए गए है इन स्वागत द्वारों पर जिलों की विशेष झलक देखने को मिलेगी। वहीं पाली जिला मेजबानी कर रहा है लिहाजा पाली जिले के दो स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं. यहां विशाल स्टेडियम भी बनाया गया है. जिसमें ढाई हजार स्थानीय बच्चे एक साथ सामूहिक नृत्य करेंगे। जंबूरी में बांग्लादेश गाना मलेशिया सऊदी अरब मालदीप श्रीलंका नेपाल और थाईलैंड सहित कई देशों के स्काउट गाइड भाग लेंगे इस बार जंबूरी में साहसिक गतिविधियां रोमांचित करेंगी स्काउट गाइड यहां एडवेंचर एक्टिविटी और राफ्टिंग स्काई साइकिलिंग पैरासेलिंग पैराग्लाइडिंग आदि में भाग लेंगे. इन सबके बीच खास बात यह है कि पहली बार जंबूरी स्थल पर वॉटर एक्टिविटीज भी होंगी।