जयपुर । लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। चुनाव आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाएं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों की धरपकड़ और उनके खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई की जाए। जिसके मद्देनजर अलवर जिले में आचार संहिता लगते ही पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी थानों की ओर से अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आचार संहिता से अब तक अलवर जिला पुलिस 150 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, 717 अपराधियों को खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई की जा चुकी है। लोकसभा चुनाव आचार संहिता मे मद्देनजर हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गिरफ्तारी और पाबंदी की सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।