उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एएसपी रोशन पटेल, सीओ गिर्वा भूपेन्द्र के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसएसओ गोगुंदा अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम नान्देशमा तिराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। देर रात नान्देशमा की ओर से तेज स्पीड से आ रही इसुजु गाड़ी पुलिस नाकाबंदी को तोड़ कर सायरा की ओर दौड़ने लगी। पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया, तो ड्राइवर और उसका साथी गाड़ी को रोड पर छोड़कर घने जंगल और पहाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गए।

41 प्लास्टिक कट्टों से 882 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद

गाड़ी की तलाशी में 41 प्लास्टिक के कट्टों से 882.12 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गाड़ी के नंबरों के आधार पर उसके मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है। यह भी पता किया जा रहा है कि कहीं गाड़ी चोरी की तो नहीं है।