कोतवाली थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र ने बताया कि कोतवाली पुलिस जब गस्त पर बीड फतेहपुर पहुंची तो सूचना मिली कि दो व्यक्ति बीहड़ फतेहपुर में खड़े हैं, जो संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। जिस पर पुलिस ने जब दोनों युवकों के पास जाकर उनका नाम पूछा, तो एक ने अपना नाम फारूक पुत्र नत्थू खां उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 21 रतनगढ़ जिला चूरू बताया। दूसरे ने अपना नाम सलीम पुत्र निजामुद्दीन उम्र 23 साल निवासी गुर्जरों की ढाणी सदासरशहर बाईपास रतनगढ़ जिला चूरू बताया।

पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली, तो सलीम के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, दो मैगजीन बरामद हुईं। वहीं, आरोपी फारुख के कब्जे से तीन देसी पिस्टल, तीन मैगजीन बरामद की गईं। पुलिस ने जब इनके पास हथियार रखने का लाइसेंस और परमिशन की जांच की तो उनके पास कोई प्रमाण नहीं मिला। जिस पर फारुख और सलीम को कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को इन पर किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूमने या अवैध हथियार तस्करी कर हथियारों की डिलीवरी देने का शक है।