दौसा कोतवाली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शिक्षक कॉलोनी से विनय उर्फ विक्की खाती को गिरफ्तार किया है। आरोपी को स्मैक बेचते हुए सादा वर्दी में खड़े पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक गत्ते का डिब्बा मिला। जिसमें सिल्वर कलर के फोइल पेपर और एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा रखा था। साथ ही छोटी पॉलिथीन की थैली में 16 ग्राम स्मैक मिली। जिसके बाद पुलिस ने  आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी के खिलाफ 4 केस पहले से दर्ज  
दौसा थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि आरोपी विनय के खिलाफ पहले से 4 केस दर्ज हैं। इसमें एक बस्सी, एक बांदीकुई और दो कोतवाली थाने में दर्ज है। कोतवाली पुलिस के द्वारा की जा रही गस्त के दौरान शक होने पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को भेजकर आरोपी को स्मैक बेचते हुए पकड़ा गया। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी विनय कुमार उर्फ विक्की खाती पुत्र राजेंद्र कुमार शर्मा 30 साल शिक्षक कॉलोनी का रहने वाला है। इधर, पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।