काहिराः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से शनिवार को मुलाकात की और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने तथा अतिवाद और कट्टरपंथ से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने ग्रैंड मुफ्ती को बताया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत दार-अल-इफ्ता में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' खोलेगा। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों और लोगों के बीच संपर्क पर चर्चा की। सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव तथा अतिवाद एवं कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई।'' 

उन्होंने कहा कि ग्रैंड मुफ्ती ने समावेश और बहुलवाद को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। ग्रैंड मुफ्ती ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह बेहद अच्छी और दिलचस्प मुलाकात थी। वह भारत जैसे बड़े देश के लिए उचित नेतृत्व प्रतीत हुए।''