प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रांची के धुर्वा इलाके में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही परियोजना की आधारशिला रखी थी। लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) के तहत, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सस्ती दरों पर 1,008 घर बनाए गए हैं। प्रति फ्लैट कार्पेट एरिया लगभग 315 वर्ग फुट है। यह परियोजना 134 करोड़ रुपये की लागत से 7.5 एकड़ भूमि पर तैयार की गई है।नगर प्रशासन निदेशालय के निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि रांची में एक कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों को टोकन वितरण के रूप में घरों की चाबियां सौंपी गईं। उन्होंने कहा, आवास इकाइयों के सभी लाभार्थियों को चरणबद्ध तरीके से अप्रैल तक आवास उपलब्ध करा दिए जाएंगे। रांची नगर निगम (आरएमसी) ने लॉटरी प्रणाली से लाभार्थियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया था।