अस्पताल में तीन घंटे बिजली गुल से मरीज की हुई मौत
जयपुर | राजस्थान के कोटा में सरकारी अस्पताल में बिजली गुल होने के कारण एक महिला की मौत हो गई। न्यू हास्पिटल के आपातकालीन वार्ड में रविवार देर रात इलेक्ट्रिक पैनल खराब होने के कारण बिजली गुल हो गई। इस दौरान वार्ड में भर्ती ह्दयघाट से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला की हालात खराब होने लगी। मोबाइल के टार्च की रोशनी में महिला को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) दिया गया । लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका । माना जा रहा है कि यदि बिजली गुल नहीं होती तो बुजुर्ग महिला को सांस नहीं ले पाने की स्थिति में अन्य कोई प्रबन्ध किया जा सकता था । उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी ।
कोटा जिले के रावतभाटा निवासी नंदू बाई (65) को ह्दयघात होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । रात आठ बजे अचानक बिजली गुल हो गई। रात 11 बजे तक अस्पताल में अंधेरा रहा। नंदू बाई को वेंटिलेटर पर रखा गया था । बिजली गुल होने पर वेंटिलेटर बैकअप के कारण चालू था। लेकिन काफी देर तक बिजली नहीं आई तो वेंटिलेटर ने भी काम करना बन्द कर दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे मोबाइल की रोशनी में सीपीआर दिया गया, लेकिन मौत हो गई।