सागर ।  मकरोनिया स्थित राय हास्पटिल में गुरुवार की शाम आक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट होने से एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। विस्फोट इतना भयंकर था कि आधा किमी का एरिया दहल गया। जहां पर विस्फोट हुआ वहां 49 सिलिंडर और भी रखे थे, गनीमत से वह नहीं फट पाए, नहीं तो अस्पताल सहित आसपास का पूरा एरिया नष्ट हो जाता। सूचना के बाद मौके पर एफएसएल टीम, बम निरोधक दस्ता, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। विस्फोट के दो घंटे तक घटना स्थल पर किसी के जाने की हिम्मत नहीं हुई। बम डिफ्यूज टीम ने जब मौका मुआयना किया, इसके बाद ही अन्य लोग वहां पहुंचे।

दरअसल गुरुवार की शाम को अस्पताल में बहेरिया स्थित आक्सीजन प्लांट से 50 सिलिंडरों की खेप अस्पताल में आई। अस्पताल के पिछले एरिया में जब माल वाहक से इन सिलिंडरों को उतारा जा रहा था, तभी एक सिलिंडर गिर कर फट गया। सिलिंडर उतार रहे मोतीनगर थाना क्षेत्र के नई गल्ला मंडी के अमावनी निवासी 40 वर्षीय रूपेंद्र कोरी और वहां खड़े उसके सहायक उसी गांव के ऋषि पिता हल्कई अहिरवार विस्फोट की चपेट में आ गए। विस्फोट से रूपेंद के शरीर के चीथड़े उड़ गए। उसका सिर अस्पताल की छत पर गिरा। वहीं दोनों हाथ का भी उड़ गए। यंही नहीं उसके शरीर के अंग भी यहां वहां फैल गए। मौके पर एएसपी लोकेंद्र सिन्हा, एसडीएम विजय डेहरिया, सीएसपी केतन अदलक, मकरोनिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह सहित अन्य आला अधिकारी पहुंच गए।