PTC को 24.90 लाख रुपये के लिए भेजा नोटिस....
अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने एसजीपीसी को आर्थिक तौर से मजबूत करने के लिए प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। एडवोकेट धामी ने पिछले 11 वर्ष से श्री हरिमंदिर साहिब से गुरबाणी का सीधा प्रसारण कर रहे पीटीसी चैनल को 24.90 लाख रुपये की बकाया राशि देने का नोटिस जारी किया है।
चैनल के स्टाफ ने नहीं दिया कोई किराया
चैनल का स्टाफ 11 वर्ष से श्री हरिमंदिर साहिब के यात्री निवास श्री गुरु अर्जुन देव के कमरा नंबर 91 एवं 93 में रह रहा है लेकिन किराया नहीं दिया। साथ ही धामी ने माता गंगा जी निवास में पिछले 20 वर्ष से दो कमरों पर कब्जा जमाए बैठे कनाडा के रेडियो के स्टाफ को भी कमरे खाली को कहा है। उन्होंने रेडियो के प्रबंधकों को यात्री निवास के उक्त कमरों का बनता लाखों रुपयों का किराया भी अदा करने को कहा है।
पैसों की वसूली के लिए भेजा नोटिस
एडवोकेट धामी ने कहा कि एसजीपीसी के अधीन गुरुद्वारा साहिबान की दुकानों व अन्य जगहों से हासिल होने वाले किराये व अन्य पैसों की वसूली के लिए भी नोटिस भेजने की तैयारी कर ली गई है।
एडवोकेट धामी ने बताया कि एसजीपीसी के यू-ट्यूब चैनल पर गुरबाणी के प्रसारण के लिए अनुसुकृति कम्यूनिकेशंस से तीन महीने का करार किया गया है। करार के तहत एसजीपीसी कुल 36 लाख रुपये कंपनी को देगी।