कांग्रेस नहीं,बीजेपी के नेता भस्मासुर-रामगोपाल यादव
फिरोजाबाद, समाजवादी पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस को भस्मासुर बता रहे हैं हकीकत तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी खुद भस्मासुर है। जिस राजनीतिक दल ने भाजपा का साथ दिया, भाजपा ने उसी को खत्म कर दिया। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 11 सीटें इंडिया गठबंधन को मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झूठे वादों के कारण बीजेपी से लोगों का मोह भंग हो गया है। यहां तक कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने भी अब इनका साथ छोड़ दिया है । सात राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति कर रही है और मीडिया के जरिए यह बात प्रसारित की जाती है कि देश में न जाने कितना काम हुआ है जबकि जनता सब कुछ जानती है। यही वजह है कि उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 13 में से केवल दो सीटें मिली हैं और 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीते हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राजनीतिक इस्तेमाल किया इसीलिए भगवान ने भी इनका साथ छोड़ दिया है। यही वजह है कि बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम तक बीजेपी के प्रत्याशी हारे हैं और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या से प्रभु वनवास गए औऱ जहां-जहां होकर गए जिनमें सीतापुर, चित्रकूट, प्रयागराज भी शामिल है,इन सभी तीर्थ स्थलों में बीजेपी हारी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत हुई। उन्होंने कहा कि प्रभु सच्चाई का साथ देते हैं और बीजेपी जातिवाद, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम करती है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा कांग्रेस को भस्मासुर बताए जाने के सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि असली भस्मासुर तो भारतीय जनता पार्टी खुद है क्योंकि जहां-जहां जिस- जिस राजनीतिक दल ने बीजेपी का साथ दिया, बीजेपी ने उसी को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू ने अंदर खाने बीजेपी की मदद की थी तो नवीन बाबू खत्म हो गए।इसी तरह दुष्यंत चौटाला को भी बीजेपी ने खत्म कर दिया। दुष्यंत चौटाला चाहते तो हरियाणा में कांग्रेस की भी सरकार बन सकती थी इसलिए असली भस्मासुर तो बीजेपी के नेता हैं।