पटना । केन्द्रीय मंत्री ‎नित्यानंद ने खुलासा ‎किया है ‎कि नीतीश कुमार ने ही ‎चिराग पासवान को एनडीए से बाहर करवाया था। वे पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे। जानकारी के अनुसार बिहार में साल 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के एनडीए से बाहर होने को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने यह खुलासा किया है। राय ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को कभी नहीं छोड़ा। जदयू के कम सीट लाने के लिए भाजपा द्वारा एजेंट खड़ा करने के नीतीश के बयान पर राय ने पलटवार करते हुए कहा कि जब उनकी सीट कम आई तो भाजपा ने उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि चिराग को एनडीए गठबंधन से बाहर कराने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे। हम लोग कभी नहीं चाहते थे कि चिराग पासवान एनडीए गठबंधन से बाहर जाएं। 
राय ने कहा ‎कि उनके घमंड और अहंकार के कारण चिराग की पार्टी अकेले चुनाव लड़ी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने कहा कि नीतीश कुमार सपना देखने में माहिर हैं। जब वह भाजपा को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ गए थे, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का सपना दिखाया था। भाजपा नेता ने कहा कि जनता अब नीतीश के कुर्सी लोभ को जान चुकी है। समय आ गया है, जनता इन्हें सबक सिखाएगी। राय ने ‎कहा ‎कि अब उनकी पार्टी का सफाया तय हो गया है।