भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजस्थान से आ रही गर्म हवा की वजह से गर्मी का सामना करना पड़ा। इस तरह की गर्मी अभी दो दिन और रहेगी।
23 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 26 मई तक रहने वाला है। फिर 26 मई को जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, वह काफी मजूबत है। अरब सागर से पर्याप्त मात्रा में नमी आएगी। 26 से 31 मई के बीच शहर में झमाझम बारिश हो सकती है। ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। यह काफी मजबूत है और अरब सागर में अधिक हलचल रहेगी। इस कारण 25 से 31 मई के बीच नौ तपा नहीं तपेंगे। शहर अंचल में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि का दौर चलेगा और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।
प्रदेश में राजस्थान की गर्म हवा चल रही है, जिसकी वजह से सुबह से गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली। डॉ. वेदप्रकाश सिंह, रडार प्रभारी मौसम केंद्र का कहना है कि इस बार नौ तपा नहीं तपेंगे। 25 से 31 मई के बीच आंधी, बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। इससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज होगा। 21 से 22 मई के बीच तापमान 43 से 44 डिसे के बीच रहेगा।