भोपाल ।   गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शांति के टापू मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। खंडवा में अशफाक पर रासुका की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश में दिवास्वप्न देख रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं मान रहे कमल नाथ की बात

विधायकों की बगावत के चलते ही प्रदेश में पहले कांग्रेस की सरकार चली गई और आज भी वहां भगदड़ के हालात हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 'वचन पत्र' नहीं 'वोट वचन' बना रही है। मध्य प्रदेश में अब बूथ पर कांग्रेस का कार्यकर्ता ही नहीं बचा है, तो बूथ मजबूत कैसे होगा? कांग्रेस के कार्यकर्ता कमलनाथ का कहना ही नहीं मान रहे हैं, इसलिए पार्टी को सर्कुलर जारी करना पड़ रहा है।