भोपाल। राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में अज्ञात बदमाश लगातार लोगों को अपना निशाना बनाते हुए उनका कीमती माल उड़ा रहे है। जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंजबासौदा में रहने वाले मुकेश यादव बीते दिनों भोपाल से गंजबासौदा जा रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन के.प्लेटफार्म नंबर 2 पर वह गोंडवाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चढ़ रहे थे, उस समय भीड़ होने पर इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात जेबकट ने उनकी पैंट की जेब में रखा 20 हजार कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जब उन्हें चोरी की भनक लगी तब तक ट्रेन की रफ्तार काफी तेज हो गई थी, जिसके कारण उन्होनें गंजबासौदा जीआरपी चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। वहां से केस डायरी आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया की उसी दिन गोंडवाना ट्रैन में पीछे की तरफ जनरल बोगी में सफर करते हुए भोपाल से विदिशा जा रहे जितेंद्र खंगार ने बताया कि उनकी जेब में रखा 21 हजार रुपये का कीमती मोबाइल फोन बदमाशो ने उड़ा दिया था। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।