लाल बस से उतरते समय गिरने से अधेड़ की मौत
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में भारत टॉकीज के पास लाल बस से उतरने के दौरान एक अधेड़ मुसाफिर गिरकर घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार रूट नंबर 16 पर चलने वाली बीसीएलएल की बस में एक अधेड़ व्यक्ति बागसेवनिया से सवार हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे बस भारत टॉकीज चौराहे पर पहुंची और रुकने लगी। बस की रफ्तार पूरी तरह कम होने से पहले ही उसमें सवार एक अधेड़ व्यक्ति ने जल्दबाजी में पीछे वाले गेट से नीचे उतरने का प्रयास किया और बैलेंस बिगड़ने से सड़क पर गिरकर कुछ दूर तक घिसट गये। अन्य यात्रियो के शोर मचाने पर चालक ने बस रोकी। हादसे के बाद अधेड़ घबरा गए थे। उनकी हालत सामान्य करने के लिये किसी ने उन्हें पानी पिलाया जिससे उनकी हालात और खराब हो गई और वह बेसुध हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतक के कपड़ो की तलाशी लेने पर उनके पास ऐसा कोई दस्तावेज या अन्य सामान नहीं मिला जिससे उनकी पहचान की जा सके। मृतक की उम्र करीब 55 साल बताई गई है। वह सफेद और नीले रंग की शर्ट तथा मटमैला पैंट पहने हुए थे। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिये मर्चूरी में रखवाते हुए हुलिये के आधार पर उनकी पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।