जयपुर। धुलंडी पर जयपुर मेट्रो ट्रेन का संचालन करीब 8 घंटे के लिए बंद रहेगा धुलण्डी के दिन सुबह 6:20 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी धुलण्डी पर जयपुर मेट्रो वह परिसर में हुड़दंग किया तो होगा जुर्माना। जयपुर शहर में 18 मार्च को  धुलण्डी पर होली का हुड़दंग रहेगा ऐसे में मेट्रो ट्रेन को नुकसान से बचाने के लिए मेट्रो का संचालन आंशिक रूप से बंद किया गया है। 18 मार्च को सुबह 6:20 से दोपहर 2:10 तक जयपुर मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं बंद रहेगी। वहीं, दिल्ली मेट्रो का संचालन 2.30 बजे के बाद से होगा इसके बाद दोपहर 2:10 बजे से रात 9:20 बजे तक मेट्रो ट्रेन फिर चलेगी. मेट्रो स्टेशन पर प्रत्येक 10 मिनट के अन्तराल में मेट्रो यात्री सेवा अनवरत संचालित होगी. छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर स्थित जयपुर मेट्रो कलादीर्धा पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। जयपुर मेट्रो ट्रेन परिसर एवं प्लेटफार्म में रंग डालने, खेलने एवं हुडदंग ना करें. यात्रा के दौरान गुलाल रंग, पिचकारियां, गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रोक रहेगी रंग से सने कपड़ों में तथा नशे में मेट्रो ट्रेन, परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मेट्रो रेलवे एक्ट, 2022 के तहत मेट्रो ट्रेनों, परिसरों में गंदगी करने पर 200 रूपये का जुर्माना होगा नशे में कोई भी अशोभनीय व्यवहार करने पर 500 रूपए के जुर्माने साथ ही टिकिट जब्ती एवं ट्रेन से उतारने का भी प्रावधान है और इसके तहत कार्रवाई की जाएगी नशे में दिखने पर यात्रियों की ब्रेथलाईजर से जांच भी की जाएगी।