महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे  इलाके के एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। जिस स्क्रैप के गोदाम में आग लगी है वो एक एचपी पेट्रोल पंप के करीब है। यह गोदाम ठाणे के शीलफाटा-महापे रोड पर मौजूद है फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई है। आग बुझाने का काम शुरू है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है आग बुझाने की कार्रवाई तेज गति से शुरू है। आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। वे आग बुझाने का काम कर रही हैं। आग आज (8 मार्च, मंगलवार) को दोपहर के वक्त लगी। थोड़ी ही देर में यह आग तेजी से फैल गई। आग की लपटों को देख कर स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड से संपर्क किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।आग के धुएं काफी ऊंचाई तक फैल गए हैं। यह राहत की बात है कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले 5 मार्च (शनिवार) को ठाणे जिले के ही भिवंडी में दो गोदामों में आग लग गई थी। इसके अलावा एक पावरलूम यूनिट में भी आग लगी थी। उन घटनाओं में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। भिवंडी के वालपाड़ा इलाके में सुबह छह बजे इन दोनों गोदामों में आग लगी थी। पेपर रोल का बड़ा स्टॉक आग में खाक हो गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटों में आग पर काबू पाया।