हर कोई खूबसूरत और दमकती त्वचा पाना चाहते हैं. इसके लिए आप न जाने कितने महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन ये सारी चीजें हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं जोकि आपकी स्किन को हार्म भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर छाछ फेस क्लींजर बनाने की विधि लेकर आए हैं. छाछ में मॉइस्चराइजर गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को डाइड्रेट बनाए रखने में मददगार होता है. इसके अलावा इसमें एस्ट्रिजेंट के गुण भी मौजूद होते हैं जोकि इसको एक बेहतरीन टोनर बनाता है. इससे आपकी स्किन से डेड स्किन को रिमूव होती है जिससे आपको सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन प्राप्त करने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं छाछ फेस क्लींजर कैसे बनाएं..

छाछ फेस क्लींजर बनाने की आवश्यक सामग्री-

दो चम्मच ओट्स
दो चम्मच बटर मिल्क

छाछ फेस क्लींजर कैसे बनाएं? 

छाछ फेस क्लींजर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच छाछ और 2 चम्मच ओट्स डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका इंस्टेंट छाछ क्लींजर बनकर तैयार हो चुका है.
ध्यान रहे इसको आप स्टोर करके न रखें.
फिर आप इससेे फेस वॉश करके इस्तेमाल करें.