जयपुर | जयपुर में खातीपुरा मोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पर्सनल काम के लिए नारायणपुरी खातीपुरा निवासी निखत परवीन रुपये निकालने के लिए रूकीं। एटीएम बूथ में घुसकर मशीन से एक लाख रुपये निकाले।इसी दौरान एक लड़का तेजी से एटीएम का गेट खोलकर अंदर बूथ में घुस आया और उसने पिस्टल निकालकर निखत परवीन पर तान दी। जान से मारने की धमकी देकर रुपये मांगे। पिस्टल के दम पर बदमाश निखत परवीन से एटीएम से निकाले एक लाख रुपये छीनकर ले गया।

वैशाली नगर थाने में अगले दिन पीड़िता ने घटनाक्रम बताते हुए मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरे का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस एटीएमबूथ में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ ही बदमाश की तलाश कर रही है।एसएचओ शिवनारायण ने बताया कि लूट की वारदात नारायणपुरी खातीपुरा निवासी निखत परवीन के साथ हुई। निखत परवीन का साड़ी का बिजनेस है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 27 जनवरी की रात करीब 9:45 बजे वह देवर फरहान के साथ वैशाली गई थी। खातीपुरा मोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पर्सनल काम के लिए रुपये निकालने के लिए रूके। एटीएम बूथ में घुसकर मशीन से एक लाख रुपये निकाले।