भोपाल । शराब दुकान खोलने को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के आगे प्रशासन झूक गया है। अब गांधी भवन के सामने शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि उक्त दुकान के लिए कोई दूसरी जगह तलाशी जाए। अब यहां पर दुकान नहीं खोले जाने का निर्णय लिया है। बता दें कि यह दुकान पालीटेक्निक चौराहा से 100 मीटर दूर प्रियदर्शनी पार्क के कार्नर पर खाली जगह में बनाई गई है। इसके विरोध में स्थानीय लोगों के साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी सामने आ गए थे। उनका कहना था कि गांधी भवन के सामने शराब दुकान खोलना बिल्कुल गलत है यहां पर नशामुक्ति केंद्र है। वहीं पीएनटी और डिपो चौराहा पर पहले से ही शराब दुकानें हैं। शहर के कई क्षेत्रों में शराब दुकानों को लेकर विरोध चल रहा है। शाहजहांनाबाद के रहवासियों ने मंगलवार को शराब दुकान को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। इसके अलावा अयोध्या नगर, शाहपुरा, करोंद और पटेल नगर की शराब दुकान पर सबसे ज्यादा विरोध लोगों ने किया है।पटेल नगर शराब दुकान की जगह तो बदली लेकिन पहले की जगह से कुछ दूरी पर खोल दी। रहवासियों ने अनमने मन से विरोध तो खत्म कर दिया, लेकिन इसके बाद शहर के कई इलाकों में रहवासी सड़क पर उतर आए हैं। बता दें कि पिछले दिनों पुराना किला की शराब दुकान गांधी भवन के सामने खुलने के पहले ही विवाद में आ गई थी। यहां के रहवासियों और जनप्रतिनिधियों ने इस दुकान को नहीं खोलने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था।