इंदौर । देर रात तक संचालित किए जा रहे दो रेस्तरां बार का लाइसेंस कलेक्टर इलैया राजा टी ने सात दिन के लिए निलंबित कर दिया। विगत दिनों प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने उक्त बार का दौरा कर जांच की थी। इस दौरान तय समय सीमा 12:00 बजे बाद भी दोनों बार संचालित किए जा रहे थे।

मेसर्स हेड एंड टेल्स, (प्लेबाय) विजय नगर एवम मेसर्स एबीएस फूड्स, (विडोरा) पलासिया इंदौर पर जांच के लिए दल दल पहुंचा था। इस दौरान निरीक्षण करने पर विडोरा बार बंद होने के निर्धारित समय रात्रि 12 बजे पश्चात रात्रि 1:00 बजे तक संचालन होना पाया गया तथा प्लेबॉय बार निर्धारित समय रात्रि 12 के पश्चात रात्रि 2:00 बजे तक संचालित होना पाया।

इसके बाद संबंधित व्रत प्रभारी द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिनका निराकरण सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे द्वारा कलेक्टर से करवाया गया। कलेक्टर ने इस कृत्य को गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आने से दोनों बार के लाइसेंस को सात दिनों के लिए एक से सात मई तक के लिए निलंबित किया गया है। इस अवधि में उपरोक्त बार बंद कर मदिरा विक्रय को प्रतिबंधित किया जाना आदेशित किया गया है ।