लखनऊ । सांडी क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुआ को लेकर ग्रामीणों में खौफ छा गया है। गुरुवार की शाम मुरौली कठेरिया गांव में चारा काटने गए तीन लोगों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए।तेंदुआ ने गांव के बाहर एक महिला समेत तीन अन्य पर हमला किया, जिससे दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर अभियान चलाया। तेंदुआ का तो कुछ पता नहीं चल सका लेकिन गांव में दशहत है। मुरौली कठेरियान गांव के भगवान सहाय, गोविंद व रामू खेत पर चारा काटने के लिए गए थे।इसी बीच अचानक आए एक तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी जानकारी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने देखा कि तेंदुआ ही है और कुत्ते उसका पीछा भी करते रहे। वर्ष 2021 में जंगली जानवर ने कस्बे के एक घर में घुसकर कई लोगों को घायल कर दिया था। बताया कि एक सप्ताह पूर्व बघराई गांव में जंगली जानवर के पंजों के निशान देखे गए थे।