बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब सेमेस्टर सिस्टम में ला की पढ़ाई होगी। तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय ला की पढ़ाई के लिए सिलेबस और आर्डिनेंस-रेगुलेशन तैयार किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के स्तर से चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी की है। कहा गया है कि नई शिक्षा नीति और बार काउंसिल आफ इंडिया के नियमों के तहत इसे तैयार किया जाना है। कमेटी कम से कम समय में रेगुलेशन और पाठ्यक्रम का प्रस्ताव तैयार करेगी।कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर गठित कमेटी में पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल कुमार ओझा को अध्यक्ष, पटना ला कालेज के प्राचार्य प्रो. वाणी भूषण, एसकेजे ला कालेज के प्राचार्य को सदस्य और विश्वविद्यालय ला विभागाध्यक्ष डा. मयंक कपिला को सदस्य सचिव बनाया गया है।अब तक बीआरएबीयू के संबद्ध कालेजों में वार्षिक मोड में ही ला की पढ़ाई हो रही है। नई शिक्षा नीति के तहत अब इसे सेमेस्टर सिस्टम में शुरू किया जाना है।विश्वविद्यालय के कालेजों में संचालित होने वाले कई वोकेशनल कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जाना है। इसको लेकर लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है।वहीं, कुछ वोकेशनल कोर्स जैसे बीबीए, बीसीए और एमसीए समेत अन्य सेमेस्टर मोड में संचालित हो रहे हैं। संस्थानों की ओर से लगातार विश्वविद्यालय से संपर्क स्थापित किया जा रहा है।