स्कूल से नाबालिग का अपहरण
भरतपुर में किशोर का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं को ग्रामीणों ने खूब पीटा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भादका गांव के रहने वाले तस्लीम का स्कूल घर से 3 किलोमीटर दूर है। मंगलवार दोपहर 1:30 बजे स्कूल की छुट्टी हो गई। तस्लीम के ताऊ का लड़का असजद उसे स्कूल से लेकर घर लौट रहा था। तभी एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद तस्लीम को बदमाशों ने दूसरी बाइक पर बिठा लिया और हरियाणा की तरफ भागने लगे। वहीं बदमाशों का साथी सोहेल और अन्य तस्लीम के भाई से झगड़ा करने लगे लेकिन असजद को तुरंत पता चल गया कि बदमाश तस्लीम को लेकर भाग गए हैं। उसने परिजनों को कॉल किया। परिजनों ने फौरन हरियाण बॉर्डर के बीच आने वाले गांव में अपने रिश्तेदारों को फोन कर दिया। बदमाश सात किलोमीटर दूर जैसे ही कानौर और तिलकपुरी के बीच पहुंचे तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद इन्हें पहले पेड़ से बांधा और जमकर पिटाई की।
सूचना मिलने पर भादका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वो दो महीने से किडनैपिंग का प्लान कर रहे थे। वे बच्चे को हरियाणा ले जाते और वहां जाकर परिजनों से फिरौती मांगते।