बुलंदशहर | अब मुझे गुरु का आशीर्वाद नहीं मिल सकेगा, मेरी प्राथमिक शिक्षा के गुरु द्वारा दिए गए संस्कारों के दम पर ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं। इतना कहकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान फफक कर रो पड़े। नौ मई की रात को राज्यपाल के गुरू सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पूरन चंद शास्त्री का निधन हो गया था। शुक्रवार को आरिफ मोहम्मद खान उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

शुक्रवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद अपने शिक्षा गुरु पूरन चंद शास्त्री के निधन के बाद अपने गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचे। वहां मौजूद सभी लोगों को हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए अपने गुरू पूरन चंद शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जब गुरू मां शारदा देवी राज्यपाल के गले लगकर रोने लगीं तो आरिफ मोहम्मद खान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने गुरु को ढांढस बंधाया। राज्यपाल ने कहा कि वह आजीवन गुरू के ऋणी रहेंगे। इसके बाद आरिफ मोहम्मद खान ने नरसेना पहुंचकर अमर सिंह और मंगल सेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।