नीमच ।  मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ आज नीमच में रोड शो कर रहे हैं। यहां दावेदार नाथ के सामने अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री नाथ के आगमन के पूर्व पुरे शहर में बैनर पोस्टर लग गए। इनमें कांग्रेस की गुटजाबी खुलकर दिख रही है। इसके चलते शहर में पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लगे पोस्टर भी फाड़े गए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री बृजेश मित्तल तथा जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि पत्रकार वार्ता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नाथ का बस स्टैंड से रोड शो प्रारंभ हुआ जो फव्वारा चौक होते हुए टैगोर मार्ग, कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन के सामने होते हुए टाउन हाल पहुंचेगा।

रोड शो के दौरान कमलनाथ का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के मंडलम एवं सेक्टर प्रभारियों की परिचर्चा मे भाग लेंगे। इसके साथ ही जिला उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारिियों एवं उद्योगपतियों तथा दिव्यांग प्रकोष्ठ से चर्चा करेंगे। टाउन हाल में कार्यक्रम के बाद कमलनाथ दशहरा मैदान पहुंच कर आयोजित जनसभा को संबोधित करेगे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन पर प्रतिबंधित व परिवर्तित मार्ग

यातायात पुलिस ने बताया कि रोड शो के दौरान कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व से इन मार्गों पर वाहन आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया है। हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंच मार्ग के आगमन पर हवाई पट्टी से हिंगोरिया फाटक, महु रोड़, बस स्टैंड, बारादरी चौराहा, फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, विजय टाकिज चौराहा, कांग्रेस कार्यालय, टाउन हाल, दशहरा मैदान तक वाहन आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित है।

कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान की ओर आने वाले मार्ग विजय टाकिज से दशहरा मैदान की ओर चर्च के सामने तक, जाजु कन्या महाविद्यालय से पोस्ट आफिस चौराहा व गणेश मंदिर तक, जाजू बिल्डिंग से फिरोजशाह पेट्रोलपंप की ओर आने वाले वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मंदसौर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन भाटखेंड़ा बायपास होते हुए जेतपुरा फंटा से डाक बंग्ला होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे। शहर से बाहर जाने हेतु वाहन डाक बंग्ला होते हुए जेतपुरा फंटा से शहर से बाहर जा सकेंगे।