रांची रेलवे स्टेशन में बुधवार को महिला अंजुम तारा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला की मौत उसके पति के सामने हो गई और पति बेबस हो देखता रहा। वह कुछ नहीं कर पाया।

जनशताब्‍दी ट्रेन से गिरकर हुआ हादसा

पति अहमद अंसारी ने बताया कि उन्हें लातेहार जाना था। दोनों गलती से पटना जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन में बैठ गए। जब ट्रेन चल पड़ी तब उन्हें पता चला कि वे लोग गलत ट्रेन में बैठे हैं। जल्दबाजी में वे चलती ट्रेन से उतरने लगे। पति अहमद अंसारी ट्रेन से उतर गया, लेकिन महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर गई। जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।

हादसे के 45 मिनट बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के डॉक्‍टर

महिला विशाखापट्टनम में अपने बेटे का एडमिशन करा कर पति के साथ रांची लौटी थी। लातेहार जाने से पहले यह घटना हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पति के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि रेलवे के डाक्टर घटना होने के 45 मिनट बाद मौके पर पहुंचे। पति ने आरोप लगाया है कि डाक्टर समय से पहुंच जाते तो उसकी पत्नी की जान बच जाती। स्टेशन पर महिला की मौत होने के बाद काफी भीड़ जमा हो गई थी। पहले भी इस तरह की घटना में डाक्टर के समय पर नहीं पहुंचने से मरीज की परेशानी बढ़ गई है।